Monday, October 7, 2013

बाबाजी का ठुल्लू

आजकल की बात छोड़ दे तो पहले तन्ख्वायें उतनी नहीं हुआ करती थी। मुट्ठी बांधकर और मन मारकर चलना पड़ता था। घर की औरतें तो सारा दिन आमदनी और खर्च के तराजू का संतुलन बैठाने की जुगत में ही रहा करती थी। सब्जी तरकारी के लिए सब्जी मंदी के हज़ार चक्कर काट लेती थी, क्या पता अगले ठेले पर कुछ कम में मिल जाये। बच्चों की बे फिजूल की मांगों पर उन्हें कभी डांट कर तो कभी प्यार से घर के आर्थिक हालात के बारे में समझा दिया जाता था । बस इसी तरह रूपये दो रूपये बचा कर घर की economy को recession में जाने से बचा लेती थी। कुल मिलाकर जितनी लम्बी चादर हो उतने ही लम्बे पैर पसारने चाहिए ये बात हर घर की औरत को पता थी।
पर शायद यही बात हमारे economist प्रधानमंत्री को नहीं पता। अर्थव्यवस्था का बेडागर्क होने की कगार पर है। रुपया अपने निम्नतर स्तर पर जा बैठा है। वित्तीय घाटा की खाई दिन ब दिन चौड़ी होती जा रही है और PM साहब है की मुफ्त की रेवडिया बांटने में लगे है। सरकारी कर्मचारियों को 10% DA में वृद्धि का तौहफा देने के बाद 7th वेतन आयोग का उपहार भी दे डाला। वोट पाने के लिए सरकारी खजाने को खाली किया जा रहे है। अगली सरकार जब खजाने का दरवाजा खोलेगी तो उसे मिलेगा "बाबाजी का ठुल्लू"।

No comments:

Post a Comment