Thursday, October 24, 2013

Sharad Power

एक ज़माना था जब आलू और प्याज गरीबी रेखा के नीचे आते थे। मिडिल क्लास भिन्डी और हाई क्लास मटर तो इनकी तरफ नज़र उठाकर भी नहीं देखते थे। पर मियाँ वक़्त हमेशा एक सा नहीं रहता। एक रोज़ प्याज की "Sharad Power" लाटरी लग गयी और देखते ही देखते कल का BPL प्याज भी आज fuji apple की बराबरी कर रहा है। आजकल तो Mercedes में आता जाता है। सिर्फ बड़े बंगले वालों के यहाँ ही उठता बैठता है। छोटे गरीबों के तो मुंह भी नहीं लगता। अब तो दर्शन भी दुर्लभ है श्रीमान के। बड़े बड़े लोग बड़ी बड़ी बातें। 

ऐसा नहीं की किस्मत सिर्फ श्रीमान प्याज की ही बदली हो। अरे भाई साहब "Sharad Power" लाटरी ने कईयों को आसमान की ऊचाइयों तक पहुंचा दिया है। अब "चीनी" को ही ले लीजिये। कल तक बेचारी मिडिल क्लास थी, लाटरी क्या लगी अब तो हाथ ही नहीं आती। यही कुछ हाल Mr दूध का भी है। कुल मिलकर "Sharad Power" ही असली "Power" है। 

No comments:

Post a Comment